December 23, 2024

गौरा साहुन दाई समिति ने मनाया कारगिल विजय दिवस.. दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रितिक वैष्णव, तिलकेजा/कोरबा।

भारतीय सेना के जवानों की शहादत को नमन करने हेतु और कारगिल युद्ध पर हुई ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को बधाई देने के लिए गौरा साहुन दाई सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अटल चौक तिलकेजा में स्थित अमर जवान ज्योति में मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाजयुमो उरगा मंडल अध्यक्ष किशन साव भी अपने कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थित हुए जिन्होंने शहीद हुए जवानों को नम आंखों से याद करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण शहीद हुए कोरबा के जवान के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कि गई।

कार्यक्रम में चंद्र शेखर तिवारी सुभम हलवाई अरविंद मनीष सचिन वैष्णव विक्रम राव लाला कैवर्त शिवम कौशिक विनय पांडेय आदि गणमान्य उपस्थित थे

Spread the word