कोरबा जिले की 35 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच उपचुनावों के लिए मतदाता सूची होंगी पुनरीक्षित.. राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त
कोरबा 28 जुलाई 2021. कोरबा जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में जून 2021 की स्थिति में रिक्त तीन सरपंचो और 40 वार्ड पंचो के पदों पर उपचुनाव के लिये फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का काम शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचर आयोग द्वारा इसके लिये समय-सारणी और समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिये रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कोरबा तथा करतला विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। कटघोरा विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा, पाली विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली और पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोड़ीउपरोड़ा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। पांचो तहसीलों के तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी काम के लिये अपर कलेक्टर कोरबा अपीलीय अधिकारी बनाये गये है।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम घोषित, अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को
कोरबा जिले की 35 ग्राम पंचायतों के 40 वार्डों में पंचो एवं तीन सरपंच पदों के उपचुनाव हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा एक जनवरी 2021 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 को किया जायेगा।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने हेतु प्रथम चरण के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण की तिथि 26 जुलाई को कराया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग की एक जनवरी 2021 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने और जनपद पंचायतवार भागों में बांटने की तिथि 29 जुलाई गुरूवार तय की गई है। जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि 02 अगस्त निर्धारित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान-सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना एवं सूची में संशोधन सात अगस्त तक किया जाएगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाईन साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुदण कराने तथा जांच कराने की तिथि 16 अगस्त तय की गई है। चेकलिस्ट की जाॅंच में पायी गई त्रुटियों का सुधार एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार कर दो प्रति मुद्रण कराने तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करने, पीडीएफ सहित दोनों प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि 18 अगस्त बुधवार निर्धारित की गई है। जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण के लिए 21 अगस्त शनिवार तक सौंपा जाएगा। 24 अगस्त तक जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त कर उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध मंे सूचना प्रारूप 25 अगस्त बुधवार को भेजा जाएगा।
द्वितीय चरण के कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की शुरूआत 28 अगस्त शनिवार से होगी। दावे-आपत्तियाॅं प्राप्त करने की अंतिम तिथि व समय 08 सितम्बर बुधवार दोपहर तीन बजे तक निर्धारित होगा। दावे तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 16 सितम्बर गुरूवार, दावे तथा आपत्तियों के निराकरण की तिथि 22 सितम्बर बुधवार तक तय की गई है। दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि निराकरण आदेश जारी होने के पांच दिवस के भीतर निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करने तथा अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपने की तिथि एक अक्टूबर, अनुपूरक सूचियाॅं तथा मूल प्रारंभिक सूचियों को साथ जोड़े जाने की तिथि आठ अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 मंगलवार को किया जायेगा।
यहां होंगे उपचुनाव
कोरबा विकासखण्ड की छह ग्राम पंचायतों के आठ वार्डों में पंच पद के लिए
खोड्डल वार्ड क्रमांक दो, तीन एवं नौ, चचिया वार्ड क्रमांक 19, चुईया वार्ड क्रमांक 07, अखरापाली वार्ड क्रमांक 09, कुदुरमाल वार्ड क्रमांक 11, बासीन वार्ड क्रमांक 04
करतला विकासखण्ड में सात ग्राम पंचायतों के सात वार्डों में पंच पद के लिए
कनकी वार्ड क्रमांक 18, कथरीमाल वार्ड क्रमांक 16, गुमिया वार्ड क्रमांक 06, अमलडीहा वार्ड क्रमांक 08, नवापारा वार्ड क्रमांक 02, उमरेली वार्ड क्रमांक 07, कलगामार वार्ड क्रमांक 08
कटघोरा विकासखण्ड की तीन ग्राम पंचायतों के तीन वार्डों में पंच पद के लिए
बतारी वार्ड नंबर 06, छिंदपुर वार्ड नंबर 05, जेंजरा वार्ड नंबर 09
पाली विकासखण्ड की छह ग्राम पंचायतों में आठ वार्डों में पंच पद के लिए
जोरहाडबरी वार्ड नंबर 02,03 और 06 पोलमी वार्ड नंबर 03, सिल्ली वार्ड नंबर 19, भलपहरी वार्ड नंबर 04, नोनबिर्रा वार्ड नंबर 18, ढोलपुर वार्ड नंबर 15
पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में 10 ग्राम पंचायतों के 14 वार्डों में पंच पद के लिए
पिपरिया वार्ड नंबर 17, 18, 19 एवं 20, नवापारा सी वार्ड नंबर 12, मेरई वार्ड नंबर 16, पाथा वार्ड नंबर 02, कर्री वार्ड नंबर 13, कोनकोना वार्ड नंबर 07, भांवर वार्ड नंबर 02, सरभोंका वार्ड नंबर 06, रामपुर ता. वार्ड नंबर 07 और परला वार्ड नंबर 02
सरपंच पद के लिए करतला विकासखण्ड की करतला ग्राम पंचायत, पाली विकासखण्ड की जेमरा ग्राम पंचायत, पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड की मोरगा ग्राम पंचायत में उपचुनाव होंगे।