December 23, 2024

चोरी के 3 दोपहिया वाहन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 28 जुलाई। शहर के दो पुराने चोरों को 3 दोपहिया वाहन के साथ रामपुर पुलिस ने पकड़ा। जिन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि दो युवक दोपहिया वाहनों के बेचने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में ग्राहक खोज रहे थे।

मंगलवार को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। मुखबिर के बताए अनुसार रिस्दी चौक और घंटाघर के पास घेराबंदी की गई। जहां ग्राहक तलाश रहे संजय दास महंत उर्फ आटो केसरिया 18 निवासी कांशीनगर और अनिल दास महंत 26 सिंचाई कालोनी को पकड़ा गया। संजय के पास से स्कूटी व एक बाइक और अनिल के पास से एक बाइक बरामद की गई। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Spread the word