April 16, 2025

पत्नी को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले पति पर अपराध दर्ज

कोरबा 28 जुलाई। शादी के बाद से मोटी कहने और दूसरे से अवैध संबंध का आरोप लगाकर नापसंद करने के कारण डेढ़ माह पहले नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है।
सर्वमंगला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवल साव ने बताया कि बरमपुर निवासी सीता पटेल 25 की शादी एक साल पहले कटघोरा के कौहापारा निवासी विकास पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकास पत्नी सीता को नापसंद करता था। उसे तुम मोटी हो, दूसरे के साथ अवैध संबंध हैं कहकर नापसंद कर ताना मारता था। कहीं जाकर मर जाओ कहते हुए प्रताड़ित करता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर सीता बरमपुर स्थित मायके आ गई थी। जहां डेढ़ माह पहले 11 जून को सीता ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

नवविवाहिता से जुड़ा मामला होने के कारण मर्ग.पंचनामा कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी ने की। मृतका सीता के पिता भगवान दास, बहन रोमा बाई ने अपने कथन में विकास की ओर से प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना बताया था। मामले में आरोपी पति विकास पटेल पर केस दर्ज किया है।

Spread the word