December 25, 2024

यार्ड में जलभराव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर 30 जुलाई। दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा यार्ड एवं टिकियापारा यार्ड में जलभराव के कारण अनेक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडियाँ भी प्रभावित रहेगी | विवरण इस प्रकार है –

*रद्द होने वाली गाड़ियां-*
01) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02470 हावड़ा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी |
02) दिनांक 30 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02096 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो स्पेशल रद्द रहेगी |
03) दिनांक 29 जुलाई 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल को रद्द की गई है।

*गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां –*
01) दिनांक 29 जुलाई 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02259  सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी |
02) दिनांक 29 जुलाई 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल हावड़ा के स्थान पर सांतरागाछी स्टेशन में समाप्त होगी |

Spread the word