December 23, 2024

जल आवर्धन योजना भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, भुगतान पूरा लेकिन कार्य अधूरा

जल आवर्धन योजना में बिछा 14 किलोमीटर पाइप लाइन 20 किलोमीटर के भुगतान का आरोप

पथरिया 30 जुलाई। नगर पंचायत पथरिया के कार्यप्रणाली पर लगातार सवालियां निशान उठ कर सामने आ रहे है ।पिछले दिनों ही एक करोड़ से अधिक की सामग्री खरीदी पर जांच कमेटी बानी है अभी उसकी रिपोर्ट आई भी नही , अब नगर पंचायत प्रशासन पर जलावर्धन योजना के अंतर्गत ठेकेदार को कार्य से अधिक भुगतान करने और पाइप लाइन विस्तार में शासन से स्वीकृत एस्टीमेट की अनदेखी का आरोप नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदों द्वारा लगया गया है । पार्षदों ने मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत से लिखित शिकायत कर पूरे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ये है पूरा मामला

नगर के नेता प्रतिपक्ष प्रकाश रॉय ने बताया कि पिछले वर्ष नगर पंचायत पथरिया में लगभग 5 करोड़ के भारी लागत से जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार एवं पानी टंकी निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन उक्त कार्य के लिए पहले से तैयार प्राक्कलन को ठेकेदार द्वारा नज़रअंदाज़ कर दिया गया और मनमाने ढंग से नगर के वार्डो में पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया ।नगर पंचायत प्रशासन ने भी ठेकेदार को खुली छूट दी और नगर के मध्य में स्थित तीन बड़े वार्डो 11 , 13 , 14 में एक भी पाइप नही बिछाया गया है। फिर पाइप लाइन विस्तार का काम बंद कर पानी टंकी निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया इसी बीच नगर पंचायत ने ठेकेदार को लगभग दो करोड़ पचास लाख की राशि भी भुगतान कर दिया यह राशि माप पुस्तिका में 20 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार के विरुद्ध भुगतान हुआ जबकि नगर में 14 किलोमीटर के आसपास ही पाइप लाइन बिछाया गया है ।

इन वार्डो की अनदेखी

नगर के वार्ड क्रमांक 11 , 13 और 14 सबके अलावा वार्ड क्रमांक 02, 05, 06 और 07 में भी ठेकेदार द्वारा प्राक्कलन की अनदेखी करते हुए कार्यो का संपादन कराया गया है । जिससे वार्डवासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।
इन सब बातों को लेकर नगर पंचायत पथरिया के पार्षदों का दल मुंगेली कलेक्टर के समक्ष शिकायत करने पहुँचा और जल आवर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।

ठेकेदार को लाभ पहुँचाने नियमों को किया दरकिनार

नगर के पार्षद मनीष यादव ने कहा कि ही नगर में बिछाए गए पाइप लाइन से अधिक का भुगतान ठेकेदार नीलेश श्रीवास्तव को किया जा चुका है । उक्त भुगतान के लिए तैयार किये गए माप पुस्तिका को नगर पंचायत के उपअभियंता किरण तिर्की के द्वारा ही तैयार किया गया है हमने नगर में बिछाए पाइप की लंबाई की माप कर पंचनामा भी तैयार किया है जिसमे अधिक भुगतान की बात सिद्ध हो रही है सवाल ये उठता है कि किस कारण से ठेकेदार को लाखों रुपये अधिक भुगतान हुआ इसकी भी जांच होनी चाहिए ।

कार्य शेष होने के बावजूद शासन से अतिरिक्त राशि की मांग

पार्षदों द्वारा सौपे शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2021 को हुए सामान्य सभा की बैठक में 2500 (पच्चीस सौ) मीटर अतिरिक्त पाइप लाइन की मांग राज्य शासन से किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था । जबकि पूर्व में ही स्वीकृत पाइप लाइन का कार्य वर्तमान पर्यंत अधूरा ही पड़ा हुआ है । ऐसे में पहले से स्वीकृत कार्य को पूर्ण किये बिना ही उसी कार्य के लिए शासन से अतिरिक्त राशि की मांग करना शासकीय कोष को क्षति पहुचाना है और इससे नगर पंचायत की भूमिका भी संदिग्ध नज़र आती है ।

प्रकाश राय(नेता प्रतिपक्ष) “जल आवर्धन योजना अंतर्गत किये गए कार्यो की मात्रा एवं कार्यो के विरुद्ध किये गए भुगतान की मात्रा में गहरा अंतर है इसकी जांच दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है ।”

अजित वसंत(कलेक्टर) – “मामले की जांच के निर्देश दिया गए है पथरिया एसडीएम इसकी जांच करेंगी ।”

अनुभव सिंह (सीएमओ) – “जाँच की जाएगी उनके बाद रिपोर्ट साझा कर दिया जाएगा ।”

Spread the word