December 23, 2024

समितियों का किया गठन, उच्च शिक्षा बेहतर करने का लिया संकल्प

कोरबा 1 अगस्त। केएन कालेज के प्राचार्य एसके शर्मा की अध्यक्षता में वर्ष 2021-22 में महाविद्यालय के सुचारू संचालन के लिए प्राध्यापक परिषद की यह बैठक रखी गई थी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार विभिन्न समितियों का गठन बैठक में किया गया। इन समितियों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के बेहतर इंतजाम करने और उनकी समस्याओं के निराकरण की कवायद सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया गया।

इनमें अनुशासन समिति, क्रय समिति, यूजीसी समिति, रेमेडियल समिति, क्रीड़ा समिति, पुस्तकालय समिति, आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा समिति, एंटी रैगिंग समिति, महिला उत्पीड़न रोकथाम समिति, छात्र-छात्रा कल्याण समिति, शिकायत निवारण समिति व एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति का गठन किया गया। बैठक का संचालन प्राध्यापक परिषद के सचिव अनिल राठौर विभागाध्यक्ष संगणक ने किया। बैठक में सहायक प्राध्यापक वायके तिवारी, टीवी नरसिम्हम, ब्रिजेश तिवारी, डा सुनील तिवारी, आशुतोष शर्मा, रूपेश मिश्रा, वेदव्रत उपाध्याय, राकेश गौतम, अभिषेक तिवारी, नितेश यादव, सुमित बैनर्जी, शत्रुघ्न मिश्रास, डा रश्मि शुक्ला, मंजू वी नायर, गायत्री साहू, ज्योति दीवान, स्वप्निल जायसवाल, निधि सिंह, खुशबू राठौर, दीप्ति सिंह, प्रीति राबर्ट एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दो सत्रों के लिए प्रशासन समिति के शिक्षक सदस्यों के रूप में डा सुनील तिवारी विभागाध्यक्ष वानिकी, ब्रिजेश तिवारी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी नामित किए गए हैं। बैठक में आशुतोष शर्मा सहायक प्राध्यापक संगणक को सत्र 2021-21 के लिए प्राध्यापक परिषद के सचिव के रूप में मनोनित किया गया है।

Spread the word