December 23, 2024

आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन अगस्त से, अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित

कोरबा 02 अगस्त 2021. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में सत्र 2021-22 एवं 2021-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन अगस्त से आमंत्रित किया गया है। आईटीआई में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि आठ अगस्त 2021 निर्धारित किया गया है। प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र च्वाईस सेंटर के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट सीजी आईटीआई डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन में जाकर पंजीयन एवं प्रवेश के लिए व्यवसाय का चयन कर सकते हैं।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि ट्रेड ड्राइवर कम मैकेनिक में प्रवेश के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु एक अगस्त 2021 को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी देनी होगी ताकि प्रवेश के लिए चयन संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो सके। आवेदक का चयन होने पर आवेदक को संबंधित संस्था में आवश्यक प्रमाण पत्रों एवं निर्धारित शुल्क सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट या कार्यालय आईटीआई कोरबा से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word