December 23, 2024

राष्ट्रीय बागवानी मिशन समिति की बैठक अब सात अगस्त को

कोरबा 02 अगस्त 2021. राष्ट्रीय बागवानी मिशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक अब 07 अगस्त को दोपहर 11 बजे आयोजित की जाएगी। पूर्व में पांच अगस्त को आयोजित होने वाली बैठक की तिथि और समय में परिवर्तन किया गया है। जिला पंचायत सभा कक्ष में यह बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला मिशन समिति की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बीज विकास विभाग, नाबार्ड के अधिकारीगण सहित उद्यान अधीक्षक और किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन की बैठक में मिशन योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में प्रदायित लक्ष्यों की घटकवार प्रगति के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में फल क्षेत्र विस्तार तथा सब्जी क्षेत्र विस्तार के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का घटक एवं उपघटकवार अनुमोदन भी बैठक के एजेंडे में शामिल है।

Spread the word