December 23, 2024

सेक्टरों में कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा

कोरबा 4 जुलाई। बसपा के जिला प्रभारी धनंजय चंद्रा के नेतृत्व में कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। विधानसभाध्यक्ष कपिल चौहान सचिव वीरेन्द्र नवरतन ने सेक्टर में संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को लेने की बात कही। अभी तक रूमगढ़ा, दर्री, सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है।

इस बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्र की अध्यक्ष त्रिवेणी भास्कर ने भी सुझाव दिए। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में बैठक लेने के निर्देश राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश खुशरो, जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी ने दिए है। जिसके आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक लिया जा रहा है। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में सत्यजीत कुर्रे, नरेश अकेला, पाली में जिला प्रभारी अलखराम सिदार के नेतृत्व में बैठक लिया जा रहा है।

Spread the word