December 23, 2024

अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मनाया गया प्रवेशोत्सव

कोरबा 4 जुलाई। अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सचिव बजरंग अग्रवाल अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, श्रीमती भगवती अग्रवाल, सचिव राजेश केडिया, कोषाध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने मां सरस्वती व महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विद्यालय पहुंचे व छात्रा-छात्राओं को तिलक व फूल देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के बाद पहली बार विद्यालय खुल रहा है। स्कूल खुलने की खुशी है तो डर भी है। हमें मिलजुलकर इस आपदा का मुकाबला कर आगे बढ़ना है। अध्यक्ष जयराम बंसल ने प्रवेशित बच्चों के उज्जवल भविष्य व निरोगी होने की कामना करते हुए कहा कि शासन व प्रबंध समिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल आवें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अतः गाईड लाइनों का पालन करते रहे। विद्यालय में 10 व 12 वीं के बच्चों को बुलाया गया था। जिसमें आधे से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उनका उत्साहवर्धन किया। सचिव राजेश केडिया, कोषाध्यक्ष नारायण अग्रवाल, प्राचार्य एसएम अली ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्जव भविष्य की कामना की।

Spread the word