November 7, 2024

बालकृष्ण के जन्मदिवस पर औषधिय पौधों का किया निःशुल्क वितरण

कोरबा 5 अगस्त। 4 अगस्त को आयुर्वेद मनीषी आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए संजय कुर्मवंशी छत्तीसगढ़ राज्य कायकारिणी सदस्य पतंजलि युवा भारत के मुख्य आतिथ्य में अंकित शर्मा डायरेक्टर अंकुरण फाउंडेशन की अध्यक्षता में एवं डॉण्राजेश राठौर कोरबा जिला महामंत्री प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान तथा सुश्री शांता मडावे सचिव लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के विशिष्ट आतिथ्य मे पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा द्वारा भारत के संयुक्त तत्वाधान में 5000 से अधिक औषधिय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।

प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने पर्यावरण को संरक्षण करने तथा लोक स्वास्थ्य परम्परा सम्वर्धन अभियान के अन्तर्गत आयुर्वेद मनीषी आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए संजय कुर्मवंशी छत्तीसगढ़ राज्य कायकारिणी सदस्य पतंजलि युवा भारत के मुख्य आतिथ्य में अंकित शर्मा डायरेक्टर अंकुरण फाउंडेशन की अध्यक्षता में एवं डॉण्राजेश राठौर कोरबा जिला महामंत्री प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान तथा सुश्री शांता मडावे सचिव लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के विशिष्ट आतिथ्य मे पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा द्वारा 5000 से अधिक औषधिय पौधों का निशुल्क वितरण पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक 10 महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत माता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं आचार्य बालकृष्ण तथा स्वामी रामदेव के तैल्य चित्र पर तिलक कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत औषधीय पौधे भेंट कर पतंजलि चिकित्सालय के संचालक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं उनके पुत्र हर्ष नारायण शर्मा ने किया। स्वागत के पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जड़ी बूटी दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे अंकित शर्मा ने कहा पतंजलि चिकित्सालय के संचालक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस जड़ी बूटी समारोह में निशुल्क औषधिय पौधों के निशुल्क वितरण के कार्य को परोपकारी एवम पुण्यकारी बताते हुए उन्हें इस पुण्य कार्य में बुलाने के लिए आभार प्रकट करते हुए पतंजलि के हर कार्यक्रम में यथायोग्य सहयोग प्रदान करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि डॉण्राजेश राठौर तथा सुश्री शांता मडावे ने जड़ी बूटी दिवस पर औषधीय पौधों के वितरण कार्यक्रम की उन्मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि पतंजलि परिवार द्वारा किया जा रहा इस तरह का कार्य अत्यंत सराहनीय, जनोपयोगी एवं प्रशंसनीय है। मुख्य अतिथि संजय कुर्मवंशी ने पहला सुख निरोगी काया को बताते हुये औषधीय पौधों की उपयोगिता बताते हुए गिलोय, नीम, तुलसी , एलोवेरा एवं आंवले को धरती के पांच अमृत बताते हुए कहा की इनका दैनिक जीवन में नित्य उपयोग करने वाले व्यक्ति कभी भी रोगी नही होता। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को इसके नित्य उपयोग करने की सलाह भी दी । सभी अतिथियों ने आचार्य बालकृष्ण जी को वर्तमान युग का धनवन्तरी बताते हुये उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों ने अपने हाथों से औषधीय पौधों का वितरण भी जन समुदाय को किया। औषधीय पौधों में गिलोय, तुलसी, नीम, एलोवेरा, आंवला, गुडमार, स्टीविया, हडजोड, पत्थरचट्टा, लाजवंती, ब्राह्मी, जटामांसी, पपीता, अमरुद, लज्जालु, करंज, पुनर्नवा, बेल, सर्पगंधा, अशगंधा, शतावार, बेल, कालमेघ, शिकाकाई, अडूसा एवं पारिजात के अलावा 35 प्रकार के उपयोगी पौधों का वितरण कर उनके प्रयोज्य अंगो, प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में जानकारी भी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा निशुल्क प्रदान की गई। साथ ही निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ साथ जरूरतमंदों को निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की गई।

Spread the word