December 23, 2024

जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्य विभाजन

कोरबा 5 अगस्त। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले के डिप्टी कलेक्टरों एवं संयुक्त कलेक्टर के जिम्मेदारियों में परिवर्तन किया है। संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन अब सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, लाइसेंस शाखा, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, प्रपत्र लेखन एवं मुद्रण, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, अल्पबचत, बैंक से संबंधित सभी कार्य तथा जिला कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य देखेंगे। इन्हें लीड बैक तथा आकांक्षी जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर भरोसाराम ठाकुर को वित्त एवं स्थापना शाखा, जिला नाजिर शाखा एवं नजूल शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर पैंकरा भूबंटन, व्यवहारवाद शाखा, खाद्य शाखा, चरित्र सत्यापन, राजस्व आंकिक, प्रतिलिपि शाखा, आवक-जावक अभिलेख प्रकोष्ठ संबंधी कार्यों को देखेंगे। श्री हरिशंकर पैंकरा को सिटी मजिस्ट्रेट सहित नगर एवं ग्राम निवेश, डूडा, परिवहन विभाग, जिला पंजीयक, उपपंजीयक सहकारी संस्था, समाज कल्याण विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक उपक्रमों से समन्वय संबंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपरोक्त विषयों के अलावा जो प्रभार किसी भी अधिकारी को आबंटित नहीं किए गए हैं ऐसे कार्य जिला कलेक्टर द्वारा संपादित किए जाएंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर अपने-अपने प्रभार के सभी कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करेंगे तथा कलेक्टर को जानकारी प्रदान करेंगे। जिले के सभी अनुविभागों के एसडीएम लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी होंगे। संशोधित आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अनुपस्थिति की दशा में जिला पंचायत के सीईओ प्रभारी कलेक्टर के रूप में कार्य करेंगे। इसी प्रकार कोरबा जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार की अनुपस्थिति में नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा प्रभारी जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य करेंगे।

Spread the word