December 23, 2024

कलेक्टोरेट सहित तहसील कार्यालयों में भी लिए जाएंगे चिटफंड पीडितों के आवेदन

कोरबा 5 अगस्त। कोरबा के कलेक्टर कार्यालय सहित सभी सात तहसील कार्यालयों में भी चिटफंड से पीड़ित व्यक्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। इन कार्यालयों में ऐसे आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। जिले के चिटफंड या अनियमित वित्तीय कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से आवेदनों और समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। प्रभारी अपर कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ शासन गृह, जेल विभाग मंत्रालय के निर्देश पर जनसामान्य एवं निवेशकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन दो अगस्त से छह अगस्त 2021 तक लिये जाएंगे। चिटफंड निवेशकों को संबंधित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।

Spread the word