December 23, 2024

पेड़ से टकरा कर सुरक्षागार्ड की मौत

कोरबा 5 अगस्त। अजगरबहार मेन रोड में गत रात्रि माचाडोली से बाइक से लौटते वक्त सरई पेड़ में टकराने से गंभीर रूप से घायल सुरक्षागार्ड को जिला अस्पताल लाया गया। जिसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार डिडोलभांठा थाना कटघोरा निवासी चित्रपाल सिंह कंवर उम्र 27 पिता मोहन सिंह कंवर माचाडोली बांगों सीएसईबी के संयंत्र में सुरक्षा गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहा था। रोजाना बाइक से वह आना जाना करता था। गत रात्रि माचाडोली से लौटते वक्त अजगरबहार मेनरोड में वह बाइक समेत सरईपेड़ से बूरी तरह से टकरा गया। जिससे की उसके सिर व सीने में गंभीर चोटे आयी थी तथा उसकी बाइक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताया जाता है कि सरईपेड़ किनारे पड़े सुरक्षागार्ड को लोगों ने देखा तो 112 वाहन को डायल किया। जिसके बाद 112 वाहन से रात्रि 9ण्30 के लगभग जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसे 9.55 में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को आज सुबह पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word