December 23, 2024

बिजलीघर में कराया जोखिम भरा काम, मामला दर्ज

कोरबा 5 अगस्त। दीपका पुलिस ने रतिजा स्थित बिजलीघर में जलता हुआ कोयला और राख लोड किये जाने के दौरान तीन लोगों के झुलसने के मामले में अपराध दर्ज किया है। महेन्द्र पांडेय लोडर को इसमें आरोपी नामजद किया गया है। उसके द्वारा दी जाने वाली जानकारी के आधार पर और भी लोग इसी सूची में शामिल किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले यह घटना रतीजा में हुई थी। मौके पर महेन्द्र पांडेय सहित तीन लोग झुलस गए थे। हाईड्रा के बकेट से कोयला और राख गिरने के कारण इनका काफी हिस्सा झुलस गया। जिला अस्पताल के बाद पीड़ितों को बिलासपुर रेफर किया गया है। दीपका टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 285, 287 और 337 के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है और आगे की जांच जारी रखी गई है। प्रथम दृष्टया पाया गया कि जोखिम भरी स्थिति में मशीनरी का उपयोग किया जा रहा था।

Spread the word