December 24, 2024

कुत्ता चोरी मामले में आरोपी की तलाश

कोरबा 8 अगस्त। दर्री पुलिस को मिले शिकायत के पर जब पुलिस ने कुत्ता चोर की तलाश शुरू करने के बाद कुत्ता चोर ने रात के अंधेरे में लेब्रा डोर को घर छोड़ दिया। पुलिस अभी भी संदेही युवक की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मामला दर्री थाना के अंतर्गत हुए कुत्ता चोरी का है। शिकायत दर्ज होने के बाद दर्री थाना के सामने बड़ी चुनौती थी । क्योंकि चोरी की जो शिकायत आई है यह आम नहीं बहुत खास है। पुलिस को इस तरह के मामले से वर्षों बरस बाद सामना होता है। बड़े शहरों की तर्ज पर होने वाली चोरी को लेकर पुलिस भी परेशान थी और शिकायत मिलते ही कुत्ता चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस के दखल के बाद कुत्ता चोर पकड़े जाने के डर से रात को लेब्रा डोर को कुत्ता मालिक दिपक प्रकाश मानिकपुरी के घर पर रात के अंधेरे में छोड़ कर चले गया। जिससे कि कुत्ता चोरी का मामला शांत हो सके। फिलहाल चोरी का कुत्ता मिलने के बाद दर्री पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं कुत्ता चोर संदेही की अभी भी तलाश जारी है।

Spread the word