November 22, 2024

रिंगनिया में हाथियों ने फिर तोड़े ग्रामीणों के मकान

कोरबा 8 अगस्त। जिले के एतमा नगर रेंज में 17 हाथी 2 अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहे है। इनमें से एक दल रिंगनिया में घूम रहा है। जबकि दूसरा दल मड़ई के आसपास मंडरा रहा है। इन हाथियों रिंगनिया में जहां, एक ग्रामिण के मकान को ध्वस्त कर दिया, वहीं मड़ई के बांधापारा में 6 किसानों की फसल रौंद दी। हथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान रहे। सूचना मिलने पर रेंजर शाहदत खान के नेतृत्व में वन विभाग का अमला रात में ही हाथी प्रभावित गांव में पहुंचा और वहां उत्पात मचा रहा है। हाथियों को खदेड़ने की कार्रवाई की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया, तब ग्रामीणों एवं वन अमले ने राहत की सांस ली। आज सुबह वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी दोबारा रिंगनिया व मड़ई पहुंचे व हाथियों द्वारा किये गए नुकसान का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की।

Spread the word