अपराध छत्तीसगढ़ शक ने बना दिया हत्यारा, अब जिंदगी कटेगी जेल में, पुलिस ने लिया हिरासत में Markanday Mishra July 15, 2020 पेण्ड्रारोड। जिले के पेन्ड्रा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की शंका में पति ने दोस्त के साथ मिलकर युवक के सिर पर पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.मामला पेन्ड्रा थाना क्षेत्र के मुरमुर गांव का है, जहां पर रहने वाला तेज नारायण पेन्द्रों रायपुर के बेसन फैक्टरी में काम करता था, जो लॉकडाउन के दौरान वापस अपने गांव मुरमुर आया हुआ था. गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में तय समय सीमा तक रहने के बाद शनिवार को वह अपने घर पहुंचा था. तेज नारायण के पड़ोस में रहने वाला अरविंद पैकरा उस पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक किया करता था. और इस वजह से वह तेज नारायण से रंजिश रखता था. बुधवार शाम अरविंद और उसका दोस्त भगवान दास घर से कुछ दूर पर तेज नारायण के साथ बैठकर बात करने के दौरान उसे जमीन पर पटक दिया और उसके सिर पर पत्थर को पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों अरविंद और भगवान दास को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. Spread the word Post Navigation Previous सी बी एस ई 10 वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा घोषित, इस तरह देखें अपना रिजल्टNext कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम का निधन, संघ परिवार में शोक की लहर Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ने मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर से सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा Admin January 9, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ BALCO’s Kisan Mela Empowers Farmers with Sustainable Agricultural Practices Admin January 5, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको के मोर जल मोर माटी परियोजना ने कृषि नवाचार को दिया बढ़ावा Admin January 5, 2025