December 23, 2024

रासेयो जिला संगठन ने छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

कोरबा 9 अगस्त। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने कमला नेहरु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता शपथ, शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापन कक्ष, प्रयोगशाला, वाचनालय, सभागार, परिसरों की सफाई और पौधरोपण के साथ ही गोदग्राम में नारा लेखन तालाबों की सफाई, बोरिंगों नल-कूप आदि जल स्रोत के आसपास की सफाई और गोष्ठी व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

15 अगस्त तक चलने वाले पखवाड़े के दौरान शनिवार को रासेयो के जिला संगठक वायके तिवारी ने स्कूली छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। रासेयो जिला संगठक तिवारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने करतला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लबेद, पठियापाली, कंवरपारा कराईनारा व नवलपुर में छात्रों द्वारा सफाई कर्मचारी और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छता के महत्व, जरूरत की व्याख्या करते हुए शौचालय का उपयोग करने व प्लास्टिक का उपयोग न करने की सीख दी। वरिष्ठ स्वयंसेवक पूजा गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय पठियापाली के बच्चों को खेल-खेल में स्वच्छता के विविध आयामों की जानकारी दी। इस मौके पर माध्यमिक विद्यालय लबेद के प्रधान पाठक सीताराम पटेल, वीरेंद्र राठौर, कंवरपारा के प्रधान पाठक शिवप्रसाद पैकरा, अजय नाथ पटेल, पठियापाली विद्यालय के जवाहर सिंह कंवर आदि उपस्थित थे।

Spread the word