January 8, 2025

लायनेस क्लब द्वारा छाता वितरित

कोरबा 9 अगस्त। लायनेस डिस्ट्रिक्ट 323 सी के लायनेस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा कामकाजी जरूरतमंदों को सेवा के लिए बरसात में छाते का वितरण मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद संतोष राठौर द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमन सोनी ने भी छाता वितरित किया। अतिथियों ने कामकाजी महिलाएं व पुरुषों खासकर सफाई कर्मियों को बरसात में छाते का वितरण कर सेवा भाव का शुभारंभ किया सभी कार्यक्रम मिशन रोड रामसागर पारा में किया गया।

इस अवसर पर लायनेस क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद श्रीमती चित्रलेखा चंदेल मुख्य अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व पदाधिकारी पदम सिंह चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों में विनोद सिन्हा, सत्येंद्र पूरी, जय एरामा आदि सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word