November 25, 2024

ग्राम मुरली में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

कोरबा 10 अगस्त। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुरली में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली दुलेश्वरी सिदार ने कहा कि समाज के लोगों मे एकता होना आवश्यक है। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर उनके मनोबल बढ़ाया जा सके, ताकि अपने प्रतिभा से अपने परिवार एवं आदिवासी सामाज का नाम रौशन कर सके।

कार्यक्रम जिसका मुख्य अतिथि दुलेश्वरी सिदार, विशिष्ट अतिथि दशरथ सिंह कंवर सरपंच प्रतिनिधि, जमुना देवी जनपद सदस्य,चंद्रपाल पटेल जनपद सदस्य, उत्तम पटेल भाजपा महामंत्री, युवा प्रभाग छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश गोंडी संस्कृति सरंक्षण समिति से शांता सिदार, अन्नू पदमावती श्याम मण्डवी, यशवंत, भूपेंद्र, सिद्धार्थ, गंगाराम, भानु प्रताप मरावी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बुढ़ा देव का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात समिति द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं श्रीफल से किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी वर्ग के लोगो में आदिवासी पारस्परिक वेशभूषा आभूषणों वाद्ययंत्र एवं पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासी संस्कृति का समावेश दिखा, वही गोंडी धर्म का गायन वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि दुलेश्वरी सिदार ने अपने उद्बोधन ने कहा कि आदिवासी वर्ग के लोग आज भी अनेक समस्या का सामना कर रहा है। गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी के साथ अन्य समस्याएं हैं। इसका समाधान हम आदिवासियों की एक जुटता से किया जा सकता है। उन्होंने समाज के महिलाओं पर भी जोर देते हुए महिला उत्पीड़न एवं समग्र विकास के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। इस पर भी जानकारी साझा करते हुए जल, जंगल, जमीन अधिकार को सुरक्षित करने पर भी प्रकाश डालने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों आदिवासी समाज के लोगों पौधारोपण कर अपने पुत्र, पुत्री के भांति देख रेख कर संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन एवं आभार व्यक्त समिति के सदस्यों द्वारा किया गया इस दौरान कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word