December 23, 2024

जमीन विवाद को लेकर पुत्र ने किया मां के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 10 अगस्त। संपत्ति को लेकर होने वाले विवाद के फेर में लोग रिश्तों से संबंधित मर्यादा को भूल जाते है और किसी भी हद को पार करने में संकोच नहीं करते। पसान पुलिस ने ऐसे ही मामले को लेकर रामायण गोड़ 35 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अमझर गांव में यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। अनुसूचित जनजाति वर्ग से वास्ता रखने वाले सेवाराम गोड़ की 55 वर्षीय पत्नी सोनकुंवर गोड़ के पास पैत्रिक जमीन है। इस पर खेतीबाड़ी का काम कई वर्षों से हो रहा है। बीते कुछ दिनों से उसका पुत्र रामायण गोड़ जमीन को लेकर विवाद करने में लगा हुआ है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले को सुलझाने के लिए प्रयास किया। सोमवार को दोपहर एक बार फिर इसी बात को लेकर रामायण ने अपनी मां से बहसबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के बाद उसने गाली-गलौच करने के अलावा मारपीट भी की। घटना में सोनकुंवर को सिर और कई हिस्सों में चोटे आयी। पसान थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने रात 09 बजे थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी। जिस पर 294, 323, 506 का प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word