December 23, 2024

SECL गेवरा के महाप्रबन्धक एस के पाल का DTP&P पद पर चयन

कोरबा 15 जुलाई। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा प्रोजेक्ट के मुख्य महाप्रबंधक एसके पाल का चयन डायरेक्टर तकनीकी प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग के पद पर हुआ है। एसके पाल इससे पहले एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में भी मुख्य महाप्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह एसईसीएल की एशिया की सबसे बड़ी खुली कोयला खदान गेवरा की कमान मुख्य महा प्रबंधक के तौर पर संभाल रहे हैं।
Spread the word