September 17, 2024

लघुशंका के लिए निकले युवक को हाथी ने हमला कर मौत की नींद सुलाया

कोरबा 11 अगस्त। मध्यरात्रि को लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले एक युवक को दंतैल हाथी ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि रूपए 25 हजार उपलब्ध करा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी के हमले की यह घटना कोरबा जिले के सरहदी इलाके में स्थित धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के ओंगना गांव में बीती रात दो बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि यहां का निवासी मोहितराम यादव लघुशंका के लिए अपने घर से बाहर निकल रहा था, इसी दौरान दहलीज पर मौत बनकर खड़े विशालकाय दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं युवक को पैरो तले कुचलकर मालडाला। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी रूदन व आवास सुनकर परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले तो देखा कि हाथी ने युवक को पैरों तले रौंद दिया है। जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए हैं। उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। जिस पर आसपास के लोग बाहर निकले और दंतैल हाथी को खदेड़ा। इसकी जानकारी रात में ही वनविभाग के अफसरों तथा पुलिस को दे दी गई थी, जिस पर वन अमला व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word