December 23, 2024

जिले में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, 19 हजार क्विंटल से अधिक खाद-बीज किसानों को वितरित

लक्ष्य के अनुरूप 87 प्रतिशत उर्वरक भी भण्डारित, 73 प्रतिशत उर्वरक किसानों को जारी

कोरबा 11 अगस्त 2021. जिले के किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण किया गया है। पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता के कारण जिले के किसानों द्वारा 19 हजार 489 क्ंिवटल खाद-बीज का उठाव किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य 20 हजार 575 क्विंटल की तुलना में 21 हजार 692 क्विंटल खाद-बीज का भण्डारण किया गया है। सोसायटियों में अभी तक 21 हजार 10 हजार 996 टन उर्वरक का भण्डारण भी किया जा चुका है जो कि लक्ष्य के अनुरूप 87 प्रतिशत है जिसमें से आठ हजार 073 टन उर्वरक का उठाव किसानों द्वारा किया जा चुका है। भण्डारित खाद-बीज में से 89 प्रतिशत बीज एवं 73 प्रतिशत उर्वरक किसानों को वितरित किया गया है। किसानों को फसल की विभिन्न अवस्थाओं में जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट खाद का भण्डारण किया गया है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कृषि विभाग की तैयारी पूरी है। किसानों को विभाग के मैदानी अमले द्वारा खरीफ मौसम में मूंग, मक्का, अरहर, उड़द के साथ-साथ तिल, मूंगफली की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेतों की तैयारी से लेकर खुर्रा बोनी, रोपा और श्री पद्धति से धान की फसल लगाने की जानकारी किसानों को दी गई है। इस वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को वितरित करने के लिए अनाज, दलहन एवं तिलहन बीज समितियों में भंडारित किये गये हैं। अभी तक जिले में 21 हजार 692 क्विंटल बीज का भंण्डारण कर लिया गया है। भण्डारित बीजों में से 19 हजार 489 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है तथा दो हजार 203 क्विंटल बीज समितियों में शेष हैं। भण्डारित किए गए बीजों में सर्वाधिक धान बीज 21 हजार 199 क्ंिवटल, मक्का 15 क्ंिवटल, रागी 40 क्विंटल, अरहर 68 क्विंटल, उड़द 75 क्विंटल, मूंग 29 क्विंटल, मूंगफली 11 क्विंटल, तिल 04 क्विंटल तथा सन एवं ढेंचा बीज 249 क्विंटल शामिल हैं। अभी तक 19 हजार 157 क्विंटल धान बीज किसानों ने खेतों में बोने के लिए उठाया है। किसानों ने धान के 11 हजार 804 क्विंटल बीज समितियों से तथा 07 हजार 353 क्विंटल बीज निजी क्षेत्रों से उठाया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में वर्तमान में 10 हजार 596 टन रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण किया जा चुका है। प्राथमिक सहकारी समितियों में सात हजार 643 टन और निजी दुकानों में 03 हजार 353 टन रासायनिक उर्वरक खरीफ की खेती के लिए भण्डारण किया गया है। किसानों द्वारा अभी तक इसमें से आठ हजार 073 टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका हैं तथा दो हजार 922 टन उर्वरक भण्डारण केन्द्रों में शेष हैं। कोरबा जिले में अभी तक पांच हजार 310 टन यूरिया, दो हजार 443 टन सुपर फास्फेट, 556 टन पोटाश, दो हजार 240 टन डीएपी और 446 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया है। जिसमें से अभी तक चार हजार 060 टन यूरिया, एक हजार 614 टन सुपर फास्फेट, 311 टन पोटाश, एक हजार 719 टन डीएपी और 367 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का उठाव हुआ है।

Spread the word