December 26, 2024

धर्मांतरण के विरुद्ध भाजयुमों कोरबा द्वारा 13 को पदयात्रा निकालकर किया जाएगा विरोध

कोरबा 12 अगस्त। प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूर्व आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पैदल यात्रा निकाल विरोध किये जाने की योजना प्रस्तावित किया गया था। जिसके तहत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 13 अगस्त को पैदल यात्रा निकालकर धर्मांतरण का पुरजोर विरोध बतौर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है।

इसी कड़ी में भाजयुमों कोरबा जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा भी 13 को दोपहर 2 बजे से पुराना बस स्टैंड से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चौंक तक सैकड़ों की संख्या में पैदल यात्रा निकाल धर्मांतरण का विरोध किया जाना निर्धारण किया गया है। साथ ही धर्मांतरण रोकने हेल्पलाइन नंबर क्रमांक 07759355806,9340085514 जारी किया है। ताकि किसी भी क्षेत्र के भोले. भाले ग्रामीणों को बरगलाकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आने पर उक्त हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी जा सके। जिसे समय रहते संगठन द्वारा प्रशासन के सहयोग से मौके पर जाकर रोकने का प्रयास किया जा सके।

Spread the word