December 26, 2024

चोरी के दो मोटर साईकल बरामद

कोरबा 12 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने मोटर साईकल चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जनवरी माह में सीतामढ़ी लायन्स स्कूल के पास से एक स्प्लेंडर बाइक नंबर सीजी 12 बी 3633 चोरी हुई थी। जिसमे अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी। कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोतिसागर पारा के रहने वाले 2 विधि से संघर्षरत बालक कुछ दिनों से बाइक बेचने की चर्चा अपने साथियों से कर रहे हैं और ग्राहक ढूंढ रहे हैं पुलिस ने इन दोनों को राउंड अप करके पूछताछ शुरू की। पूछताछ पर इन दोनों अपराधियों ने सीतामढ़ी और रेलवे स्टेशन से स्प्लेंडर बाइक और एक्टिवा गाड़ी को चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर दोनों मोटर सायकल को बरामद कर लिया गया है। इसमें से स्प्लेंडर गाड़ी जनवरी में सीतामढ़ी से चोरी हुई बाइक है जिसकी नंबर प्लेट चोरों ने निकाल दी है और दूसरी एक्टिवा गाड़ी को रेलवे स्टेशन से चुराना बताया है, जिसके मालिक की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनसे और मोटर साइकल्स बरामद होने की उम्मीद पुलिस को है। विधि से संघर्षरत बालक आरोपियों के विरुद्ध वाहन चोरी करने की कार्यवाही की जा रही है।

Spread the word