December 27, 2024

राष्ट्रीय वयोश्री योजना से बीपीएल श्रेणी के 484 लाभान्वित

कोरबा 12 अगस्त। राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभांरभ 11 अगस्त को नगर पालिका परिषद् कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में शासन के निर्देशानुसार बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों को कृत्रिम दांत, पावर के चश्मे, ट्रायफाड, व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टीक इत्यादि निःशुल्क वितरण हेतु चिन्हांकित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्रीमती सूर्य किरण तिवारी की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर मे बीपीएल श्रेणी के लोगों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न सामाग्री का वितरण किया जावेगा। शिविर में जनपद पंचायत कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 404 एवम नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र से 80 लोगों ने इस तरह से कुल 484 वरिष्ठजनों के पंजीयन उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में श्रीमती लता मुकेश कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, श्रीमती प्रभा तंवर, श्री शत्रुहन सिंह राज जनपद पंचायत सदस्य द्वय, उपसंचालक समाज कल्याण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा, जनपद पंचायत कटघोरा के कार्यालयीन कर्मचारियों, सरपंच एवं सचिवों का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भवानी गोपाल के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में नेत्र परीक्षण के 205, श्रवण बाधित 81, दंत परीक्षण 8, पैर संबंधी 50, हस्त 2, चर्मरोग 2, शारीरिक कमजोरी 25, अस्तिबाधित 31लोगो ने शिविर स्थल पहुंचकर लाभ उठाया।

Spread the word