January 13, 2025

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 12 अगस्त। परिवार के लोग रात्रि में खाना खाने के बाद जब सो गए तो मलगांव निवासी युवक बरामदे में लगे लोहे के पाईप में रस्सी का फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत मलगांव निवासी युवक वीरसाय चौहान उम्र 41 पिता समारू चौहान आदतन खाने-पीने का शौकिन था। कल रात में भी वह अपने घर पूरी तरह मस्ती में लौटा। यहां तक की खाना खा कर परिवार के सभी सदस्य जब अपने-अपने शयन कक्ष में चले गए तो वह अपने मकान के बरामदें में सोने चला गया। आज सुबह 6 बजे के लगभग वीरसाय चौहान की पत्नी पंचकुंवर बाई उम्र 38 घर में झाडु़ लेकर आंगन में पहुंची तो देखी की बरामदें में लगाए गए लोहे के पाईप में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उसका पति उसमे लटका हुआ है। जिसके बाद उसने रोते-बिलखते अपने देवर नंदलाल चौहान उम्र 35 को जानकारी दी। इस घटना के कारण वीरसाय चौहान के घर में उसके परिजनों ने रोते-बिलखते हुए कोहराम मचाना शुरू कर दिया। ज्ञात रहे कि सुबह 10 बजे के लगभग नंदलाल चौहान दीपका थाना पहुंचा और अपने भाई द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी दी। दीपका पुलिस ने सूचक के सूचना पर मर्ग क्रमांक 40-21एवं जाफ्ता फौजदारी की धारा 174 कायम कर लिया। दीपका पुलिस ने इसके साथ ही घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत एक ओर जहां मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर स्थानीय पीएचसी के चीरघर भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर मृतक द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों के संबंध में उसके परिजनों का बयान दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Spread the word