December 26, 2024

हिन्दू जागरण मंच ने द कनवर्सन का किया विरोध, जलाए पोस्टर

कोरबा 12 अगस्त। हिन्दू जागरण मंच द्वारा हिंदी फिल्म द कनवर्सन के विरोध में जेलगांव चौक पर प्रदर्शन किया गया। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का मानना है की इस फ़िल्म में हिन्दू संस्कृति और विचारधारा के प्रति अपमान जनक दृश्य दिखाए गए है । जिसके विरूद्ध में पोस्टर को जलाते हुए नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आगे कहा यदि इस फिल्म पर बैन नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं पूरे भारतवर्ष में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष नरेंद्र चंद्र नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप यादव और जिला मंत्री प्रियांशु पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Spread the word