December 28, 2024

अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया सावन तीज महोत्सव

कोरबा 13 अगस्त। अग्रसेन भवन कोरबा में कोरबा अग्रवाल महिला मंडल की 200 से ज्यादा सदस्यों ने बड़े ही धूमधाम से झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रकार के नाश्ता, भोजन व अन्य स्टाल लगाकर सावन-तीज महोत्सव अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में मनाया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रथम अध्यक्ष भगवती अग्रवाल, उमा बंसल, भगवती मोदी, अनिता सिंघल, सरिता बंसल, कविता अग्रवाल, लक्ष्मी गोयल, सुमन गोयल, सिधी मोदी, ममता केडिया, सपना केडिया आदि ने अग्रसेन भवन कोरबा में आयोजित कार्यक्रमों में तीज महोत्सव को सफल बनाने के लिए भाग लिया। इस कार्यक्रम में समाज की सीए डॉक्टर एवं प्रतिभावान बहू-बेटियों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। योग्य एवं प्रतिभावान समाज की पुत्रियों एवं बहुओं का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती श्रेया अग्रवाल सावन क्वीन चुनी गई। जबकि उत्कृष्ट एंकरिंग के लिए मुस्कान अग्रवाल की उपस्थित सभी सदस्यों ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उत्कृष्ट एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल महिला मंडल की मौजूदा अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल के द्वारा किये गए आयोजन को समाज के प्रबुद्धजनों ने भी सराहनीय कदम निरूपित किया।

Spread the word