October 2, 2024

राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 383 जयंती मनाई गई

कोरबा 14 अगस्त। क्षत्रिय समाज कोरबा ग्रामीण हरदी बाजार क्षेत्र द्वारा राठौर वंश के पुरोधा राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 383 जयंती मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर मोड़ पर राठौर का इतिहास रहा है कि जिन्होंने कभी अपने प्राणों और परिवार की चिंता ना करते हुए हमेशा राष्ट्रीय हितों तथा समाज कल्याण को सर्वोपरि मानकर कार्य किया।

संस्कार भवन कालेज चौक हरदीबाजार पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा केसरिया ध्वज फहराकर एवं राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत प्रारंभ किया गया। समाज के वरिष्ठ व प्रेस क्लब हरदी बाजार के संरक्षक बाबू राम राठौरए महेंद्र राठौर जिलाध्यक्षए चुलेश्वर राठौर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वीर दुर्गादास राठौर ने देशवासियों को सम्मान से जीना सिखाया तथा उन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने आपको राष्ट्रहित में समर्पित कर दिया। दुर्गादास राठौर के वीरता और बहादुरी का इतिहास गवाह है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय कुरीतियों, बुराइयों वैमनस्यता को समाप्त करते हुए एकता अखंडता और विकास के लिए संकल्पित होना होगा। राष्ट्र हित और समाज हित को सही दिशा प्रदान के लिए युवा शक्ति को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के बताए हुए मार्ग को गंभीरता से विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोविड.19 वायरस का प्रकोप रहाए ऐसे समय में पत्रकारों ने फ्रंटलाइन वर्कर की तरह अपना कर्तव्य निभाया। उनका सम्मान करके पूरा समाज गौरवांवित है।

इस अवसर पर ब्रह्मानंद राठौर जिला संयोजक, जितेंद्र राठौर जिला कोषाध्यक, महेंद्र राठौर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भुनेश्वर राठौर प्रदेश सहकोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राठौर क्षत्रिय सभा, कमलेश राठौर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, शैलेंद्र राठौर महासचिव युवा प्रकोष्ठ, दिनेश कुमार राठौर कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अमर राठौर, छत्रपाल सिंह राठौर, धीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवकुमार व संरक्षक प्रेस क्लब हरदीबाजार बाबू राम राठौर, जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष राजा राम राठौर, सचिव नीलेंद्र राठौर, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सदस्य सुरेंद्र राठौर, दुर्गेश मरावी, गोलू श्रीवास, महेंद्र राठौर, छत्रपाल राठौर, संदीप राठौर समेत अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मानंद राठौर जिला संयोजक क्षत्रिय राठौर समाज व प्रभार प्रदर्शन महेंद्र राठौर जिला अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज ने किया।

Spread the word