December 23, 2024

पारिवारिक विवाद के बाद महिला कूदी नहर में, सिपाही और गार्ड ने बचाई जान

कोरबा 14 अगस्त। पारिवारिक विवाद के बाद देर रात ढाई बजे एक महिला आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गई। पानी के तेज बहाव में बहते हुए उसने बचाव के लिए आवाज लगाई। जिसे सुनकर कनकी बैरियर में तैनात सिपाही और गार्ड ने पानी में कूदकर उसे बचाया। उरगा थाना क्षेत्र के तरदा चौक निवासी 30 वर्षीय अहिल्या चौहान का गुरुवार की रात पति विजय चौहान से पारिवारिक विवाद हो गया।

रात करीब ढाई बजे वह घर से आत्महत्या के इरादे से निकलकर समीप बहने वाले हसदेव दायीं तट नहर में कूद गई। लेकिन पानी के तेज बहाव के बीच वह बहने लगी। साथ ही परिवार के लिए जीने की चाह में वह बहते हुए बचाव-बचाव चिल्लाने लगी। इस दौरान कनकी स्थित बैरियर में सिपाही अभिजीत पांडे व गार्ड राकेश साहू तैनात थे। जिन्होंने आवाज सुनने के बाद नहर में छलांग लगाकर महिला को सुरक्षित बचाते हुए बाहर निकाला। उसका नाम-पता और नहर में कूदने का कारण पूछा गया। पारिवारिक विवाद की वजह से ऐसा करने का पता चलने के बाद उसे समझाइश दी गई। साथ ही पति समेत परिजन को सूचना देकर बैरियर में बुलाया गया। उन्हें भी समझाइश देते हुए महिला को परिजन के सुपुर्द किया गया। सिपाही व गार्ड के अदम्य साहस से महिला की जान बचने पर एसपी भोजराम पटेल ने उनकी सराहना की है।

Spread the word