December 23, 2024

बिकी हुई जमीन को दोबारा बेचा, सास-बहू के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा 14 अगस्त। बिक्री हो चुकी जमीन को पति और बेटे की मौत के बाद सास-बहू ने दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी सास-बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मूलतः दीपका थाना के रंजना हाल मुकाम विजयनगर निवासी हरि प्रकाश ने कोर्ट में परिवाद लगाया था। इसमें उसने बताया कि वर्ष 1990 में रंजना निवासी घुराव सिंह गोड़ को भाव सिंह गोड़ ने 20 हजार रुपए में अपनी जमीन बेच दी थी। भाव सिंह की मौत के बाद उसकी पत्नी बुध कुंवर और बेटा खम्हन सिंह ने हरि प्रकाश को धोखे में रखकर घुराउ सिंह के पास बिकी जमीन को कूटरचना करते हुए 4 लाख 80 हजार में बेच दी था। बाद में खम्हन सिंह की मौत हो गई। हरिप्रकाश जब खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने पहुंचा तो उसने धोखाधड़ी का पता चला। उसने बुध कुंवर समेत खम्हन सिंह की पत्नी बैजंत्री से रकम वापसी की मांग की, जो गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे। रुपए वापस नहीं करने की बात कहते हुए धमकी भी दी गई।

Spread the word