December 23, 2024

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरो ने किया तीन लाख के जेवर पार

कोरबा 14 अगस्त। पोते के जन्मदिन में शामिल होने घर पर ताला लगाकर गई महिला 9 दिन तक अपने बेटों के घर पर रुक गई। इस दौरान उसके सूने मकान का ताला तोड़ चोरी कर ली गई।

हरदीबाजार चौकी के बोकरामुड़ा गांव में केवरा बाई राठौर निवासरत है। उसकेे तीन बेटे अपने परिवार के साथ हरदीबाजार में अलग-अलग जगह रहते हैं, जो गांव सोनारी धंधा करते हैं। महिला तीनों बेटों के यहां बारी-बारी जाती है, जो 2 अगस्त को अपने बड़े बेटे विद्यानंद के बेटे अर्थात पोते भास्कर का जन्मदिन में शामिल होने हरदीबाजार गई थी, जहां 2 दिन बड़े बेटे और 7 दिन छोटे बेटों के यहां रुकी। बुधवार को वह लौटी तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी का ताला टूटा और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब पौने 3 लाख का सामान चोरी हो गया था। आसपास पतासाजी करने पर भी चोरी करने वालों का पता नहीं चला। तब महिला ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच.पड़ताल कर रही है।

Spread the word