December 23, 2024

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

कोरबा 16 अगस्त। 15 अगस्त 2021 को विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण ढंग से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लोकेश्वर चौहान पार्षद एवं एसएमडीसी अध्यक्ष श्री पंचराम आदित्य जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एन तिवारी प्राचार्य ने की अतिथियों में श्रीमती अंजना ठाकुर, पीयूष पांडे दीपक के अलावा वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती इंदु प्रसाद सुभाष चंद्र डडसेना, उर्मिला राठौर, लक्ष्मीन चौहान,एस बागले ,मंजू त्रिपाठी,नीता यादव, श्रद्धा वर्मा प्रणिता मींज, आर भारद्वाज सुनील चतुरेश,आर राय एएन् वंशियार,पीबी यादव ,अनूप रॉय,के व्ही मरावी, श्री मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत की। कार्यक्रम को लुकेश्वर चौहान, श्रीमती एन तिवारी एवं अंजना ठाकुर ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन श्रीमती इंदु प्रसाद ने की।

Spread the word