January 14, 2025

पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुआ आकस्मिक निधनः परिजनों को मिली 15 लाख रूपए अनुग्रह सहायता

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वर्गीय रामेश्वर बरेठ के परिजनों दिया सहायता राशि का चेक

कोरबा 17 अगस्त। त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दौरान कर्तव्य निर्वहन करते हुए आकस्मिक निधन पर कर्रापाली ग्राम पंचायत के सचिव स्वर्गीय श्री रामेश्वर बरेठ के परिजनों को 15 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता दी गई है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज स्वर्गीय श्री बरेठ के परिजनों को कलेक्टोरेट कक्ष में 15 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक दिया और अपनी संवदेनाएं भी व्यक्त की।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के दौरान ग्राम पंचायत कर्रापाली के सचिव स्वर्गीय श्री रामेश्वर बरेठ को करतला विकासखण्ड में ग्राम कर्रापाली से टोंडा तक मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए वाहन परिचालक के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी। ड्यूटी के दौरान 28 अगस्त 2021 को लकवा मारने तथा ब्लड प्रेशर अधिक होने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। मुखिया की मृत्यु के पश्चात परिवार की माली हालात खराब ना हो इस पर जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता से संज्ञान लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री रामेश्वर बरेठ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को की थी। इस अनुशंसा के आधार पर स्वर्गीय श्री रामेश्वर बरेठ के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थानीय निर्वाचन अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियम 2009 के तहत पंद्रह लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई। आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वर्गीय श्री रामेश्वर बरेठ की धर्मपत्नी श्रीमती शैल कुमारी बरेठ को 15 लाख रुपए अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन भी मौजूद रहे।

Spread the word