April 24, 2025

बिना अनुमति चक्काजाम करना पड़ा महंगा


कोरबा। फ्लोरा मैक्स में रकम लगाने को लेकर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लाखों का कर्ज लेने के बाद अब कर्ज माफी को लेकर तानसेन चौक पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के विरुद्ध पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। दोनों प्रकरण में कोई भी नामजद आरोपी नहीं है। एंबुलेंस चालक और प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि प्रदर्शन के चक्कर में एंबुलेंस के चालक को रास्ता बदलना पड़ा, जबकि चक्काजाम करने के लिए महिलाओं ने कोई अनुमति नहीं ली थी। आगे वीडियो फुटेज के आधार पर इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the word