December 23, 2024

केंद्रीय योजनाओं की प्रगति जानने के साथ हुई समीक्षा बैठक

कोरबा 17 अगस्त। क्षेत्रीय विकास और हितग्राहीमूलक योजनाओं का संचालन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विकास करने के साथ जन सामान्य को योजनाओं का लाभ देना जारी है। सरकार की नीति के अंतर्गत जिला मुख्यालय में विकास और निगरानी समिति की बैठक ली गई।

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से क्रमशः पीएमजीएसवाय, उज्ज्वला, आयुष्मान, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। जाना गया कि कैलेंडर के अनुसार इन योजनाओं के लिए दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक क्या परिणाम हासिल किये गए हैं। उक्तानुसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में योजनाओं में क्रियान्वयन का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में विधायक ननकीराम कंवर, पुरुषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, सीईओ कुंदन कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Spread the word