November 7, 2024

स्टर लाइट पावर ने IPO के जरिए 1,250 करोड़ ₹ जुटाने आवेदन दिया

नई दिल्ली 17 अगस्त। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,250 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है।

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत कंपनी कुल 1,250 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। इस पेशकश में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण शामिल है।

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से उधारी चुकाने के लिए किया जाएगा। कंपनी आईपीओ से पहले 220 करोड़ रुपए के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है। यदि निजी नियोजन पूरा हो जाता है, तो निर्गम का आकार कम हो जाएगा। स्टरलाइट पावर के प्रवर्तक अग्रवाल और ट्विन स्टार ओवरसीज हैं।

Spread the word