November 21, 2024

राज्य महिला आयोग की सुनवाई 19 अगस्त को

अध्यक्ष श्रीमती नायक सहित सदस्य करेंगे जिला पंचायत सभाकक्ष में सुनवाई

कोरबा 17 अगस्त 2021. जिले में महिला उत्पीड़न से संबंधित 25 प्रकरणों की सुनवाई राज्य महिला आयोग द्वारा 19 अगस्त को की जाएगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक तथा सदस्य श्रीमती शशिकांता राठौर एवं श्रीमती अर्चना उपाध्याय इन प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। महिला आयोग की यह सुनवाई 19 अगस्त 2021 को जिला पंचायत के सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से होगी। पारिवारिक विवादों सहित महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों के पक्षकारों को इस संबंध में पृथक से जानकारी भेजी जा चुकी है। यह सुनवाई कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए की जाएगी। इस दौरान कार्यस्थल पर प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, हत्या, मारपीट, संपत्ति विवाद, मानसिक प्रताड़ना, अपहरण, भरण-पोषण संबंधी 25 विवादों का यथासंभव निपटारा किया जाएगा।

Spread the word