December 23, 2024

छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे- स्पीकर महंत

सक्ती 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने बड़ा बयान दिया है। महंत के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले 4 और जिलों का ऐलान होगा।महंत ने कहा है कि अभी राज्य में 32 जिले है चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे।

आपको बता दें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम बघेल ने 4 जिलों और 18 नई तहसीलों की सौगात दी थी।मौजूदा समय में राज्य में 28 से बढ़कर 32 जिले हो गए हैं, 4 और जिले बनाए जाते हैं तो छत्तीसगढ़ में 36 जिले हो जाएंगे।

Spread the word