September 12, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से तीन घटनाओं में दो मौत के अलावा 8 साल का बच्चा और महिला झुलसे

कोरबा 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में चाचा-भतीजा की मौत हो गई। वहीं, महिला और 8 साल का बच्चा झुलस गए हैं। मरने वालों में 14 साल का बच्चा भी शामिल है। वह अपने चाचा के साथ मछली पकड़ने के लिए गया था। महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा क्षेत्र के भद्रापारा निवासी रामसिंह धनवार 26 अपने 14 साल के भतीजे घुड़देवा निवासी बैसाखू के साथ छत घाट पर शाम करीब 6 बजे मछली पकड़ने गया था। दोनों घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे पहले कि दोनों वहां से लौटते आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें एसईसीएल के अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर बांगो क्षेत्र के लमना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 साल का देवसाय घायल हो गया। वह अपने पिता के साथ घर की बाड़ी में ही बकरी चरा रहा था। बिजली गिरने से बच्चे की शरीर और चेहरा झुलस गया। सूचना मिलने पर 112 की टीम गांव के आस-पास मौजूद हाथियों के झुंड को पार कर पहुंची और बेहोश बच्चे को उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वहीं शहर के डीडीएम रोड पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तुलसी नगर निवासी राधा बाई गंभीर रूप से झुलस गईं।

Spread the word