January 12, 2025

चरित्र शंका पर प्रेमिका से मारपीट, समझाने पहुंचे युवक की पिटाई

कोरबा 18 अगस्त। रात में घर से दूर प्रेमिका को खड़ी देखकर चरित्र शंका करते हुए प्रेमी ने उससे मारपीट की। युवती के बुलाने पर आए युवक ने प्रेमी को समझाइश देने का प्रयास किया तो उसने उसे भी पीटा।

जानकारी के अनुसार सीएसईबी कॉलोनी निवासी एक युवती का प्रेम संबंध इंद्रकुमार पटेल से है। सोमवार रात करीब 10.30 बजे इंद्रकुमार ने प्रेमिका को घर से दूर गोपालपुर एनटीपीसी गेट के पास खड़ी देखा, तब इंद्रकुमार वहां पहुंचा। उसने चरित्र शंका करते हुए उस पर दूसरे युवकों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाते हुए विवाद किया। युवती ने ऐसा करने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट की। युवती ने अपने परिचित बृजेश राठौर को कॉल कर बुलाया। बृजेश कुमार ने पहुंचकर इंद्रकुमार को समझाने का प्रयास किया। तब इंद्रकुमार ने अपने भाई व अन्य लोगों को बुलाकर बृजेश कुमार को पीटने लगे। उसकी स्कार्पियो में तोड़फोड़ की गई। मामले में प्रेमिका की रिपोर्ट पर आरोपी इंद्रकुमार समेत उसके भाई मुकुंद पटेल व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

Spread the word