December 23, 2024

4 साल बाद मारपीट व आत्महत्या के मामले में अपराध दर्ज

कोरबा 18 अगस्त। रकम लेनदेन के चलते एक व्यक्ति से उसके परिचित ने घर जाकर मारपीट की, जिससे क्षुब्ध होकर व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल कर 4 साल बाद मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पाली थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने बताया कि मादन गांव के कैलाश प्रसाद साहू 46 ने करीब 4 साल पहले 26-27 अप्रैल 2017 की दरम्यानी रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच.पड़ताल कर रही थी। मृतक के शव के पास सुसाइड नोट मिला था। जिसमें श्याम लाल यादव व अन्य लोगों से रकम लेनदेन का दबाव होने। इसके अलावा श्याम लाल यादव द्वारा शराब पीकर घर जाकर मारपीट की धमकी देकर प्रताड़ित किए जाने से तंग होकर आत्महत्या का उल्लेख था। सुसाइड नोट की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट रायपुर से कराया गया। जिसमें मृतक के लिखावट की पुष्टि की गई। पुलिस ने मामले में पीएम कराने के बाद क्यूरी भी कराईए जिसमें फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी श्याम लाल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Spread the word