December 23, 2024

स्वर्णकार समाज ने तहसील परिसर में लगाए फलदार पौधे

कोरबा 18 अगस्त। स्वर्णकार समाज ने तहसील परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समाज के लोगों ने फलदार पौधे रोपे। साथ ही सभी ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी, समाज के अध्यक्ष कृष्णा सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य पटवा के आतिथ्य में आम, नीम, गुलमोहर, बेल, बरगद, पीपल, गुलमोहर, अशोक, अमरूद, सीता फल के पौधे लगाकर वातावरण में प्राण वायु को संचारित करने में सामाजिक भूमिका निभाई। नायब तहसीलदार सोनी ने समाज को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कृष्णा सोनी, अध्यक्ष श्रीदेवी, पूर्णिमा सोनी, महिला अध्यक्ष रेखा, राम सोनी, आशा, नीलमणि, रागिनी लक्ष्मीकांत, संजना कमलेश, दीपा शत्रुघ्न, सचिव दुर्गाप्रसाद स्वर्णकार ने पौधरोपण में भागीदारी निभाई।

Spread the word