November 22, 2024

भू-विस्थापितों की नौकरी का मामलाः कलेक्टर ने बनाई जांच समिति

एसडीएम की अध्यक्षता में समिति जांच कर एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट

कोरबा 19 अगस्त। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने लैंको-अमरकंटक पावर प्लांट पताढ़ी के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के बदले भू-विस्थापितों को नौकरी नहीं मिलने के मामलें की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी है। अब इस मामले की जांच एसडीएम कोरबा की अध्यक्षता में बनी यह समिति करेगी और एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी। समिति में जिला रोजगार अधिकारी और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सदस्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि लैंको-अमरकंटक पावर प्लांट के भू-विस्थापितों को नौकरी नहीं मिलने की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। कलेक्टर ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम श्री सुनील नायक को प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए थे। एसडीएम श्री सुनील नायक ने कार्यालय में लैंको-अमरकंटक पावर प्लांट के प्रबंधन और नौकरी की मांग कर रहे भू-विस्थापितों को समक्ष में बुलाकर प्रकरण की पूरी जानकारी ली। श्री नायक ने इस संबंध में जांच की आवश्यकता बताते हुए कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने जांच समिति गठित की है।

Spread the word