November 23, 2024

मुस्कान अभियान के तहत भागे प्रेमी युगल को लाया वापस

कोरबा 19 अगस्त। एक सप्ताह पूर्व पाली थाना क्षेत्र के भागे प्रेमी युगल को मुस्कान अभियान के तहत पाली पुलिस राजकिशोर नगर में फल बेचते वक्त वहां से अभीरक्षा में लेकर पाली कोरबा लौटी। बालिग होने के कारण दोनों के शादी कर लेने पर उन्हें समझाईश देकर रवाना कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पाली थाना के एक गांव की 20 वर्षीय युवती तथा उसके पड़ोसी गांव का 21 वर्षीय युवक पाली महाविद्यालय में अध्ययनरत थे। यहीं से दोनों के मध्य एक वर्ष पूर्व से आपस में प्यार मोहब्बत का बीज अंकुरित होने लगा। इसी वजह से विगत 13 अगस्त को दोनों अपने घर से पाली बाजार के लिए घरवालों को बता कर निकले। जिसके बाद दोनों उस दिन 13 अगस्त को वापस नहीं लौटे। देर रात तक एवं अगले दिन दोपहर तक तमाम नाते-रिश्तेदारों एवं युवती के सहेलियों के यहां उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके पालक ने पाली थाने में गुम इंसान क्रमांक 14-21 के तहत गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करा दी। पाली टीआई श्री पुर्रे ने अपने उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में पाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी एवं आरक्षक नरेन्द्र पाटनवार को मुखबीर से मिली सूचना पर बिलासपुर रवाना किया था। संबंधित की तलाश करने और पूछताछ के बाद इस मामले में अगली कार्यवाही की जा रही है।

Spread the word