November 22, 2024

अवैध शराब बिक्री करते दो अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 20 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतमय में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 अलग-अलग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि संतोष कुमार सागर, मोती सागर पारा में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर संतोष कुमार सागर को पकड़े। आरोपी के कब्जे से 750 मिली शीशी में 4 बॉटल देसी प्लेन शराब अवैध रूप से बिक्री करते एवम 300 रुपए शराब बिक्री मिला।
इसी प्रकार विशाल चौहान निवासी इंदिरा नगर दुरपारोड कोरबा द्वारा इंदिरा नगर दूरपा रोड में शराब बेचने की सूचना पर रेड कार्रवाई कर विशाल चौहान को पकड़े आरोपी के कब्जे से 180 वाली शीशी में 8 पाव देसी शराब एवं शराब बिक्री रकम 200 जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 -1, क, ख,आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि.भगवती प्रसाद खांडेकर, आरक्षक दिलेर सिंह मनहर,आरक्षक कवल चन्द्रा एवं मनीष बघेल की सक्रिय भूमिका रही।

Spread the word